RS Ki Full Form Or Hindi Meaning (मतलब) Kya Hai
RS इस Word को कई लोगो ने सुना होगा लेकिन फिर भी कई लोग RS की Full Form नही जानते हैं. RS Social Media से Daily Life में काम आने वाला Word हैं लेकिन क्या आप Rs का मतलब क्या होता हैं जानते हैं? क्या आप RS का Hindi Meaning जानते हैं यदि नही तो इस Post के इस Article में आप Rs की Full Form और RS का Hindi Meaning जान पाएंगे. यदि आप ऐसी Full Form जैसे TTYL की Full Form, LOL की Full Form और WTF की Full Form जानना चाहते हैं तो इस Article को जरुर पढियेगा.
FAQ About RS:-
Q.1 RS की Full Form क्या हैं?
Ans. RS की कई Full Form हैं. लेकिन Normally RS की Full Form Rupees के रूप में होती हैं. Short Word में कहे तो Rupees जैसी Currency को Short रूप में Represent करने के लिए RS का use करते हैं.
Q.2 क्या Rupees एक Currency हैं?
Ans. हाँ rupees एक प्रकार की Indian Currency हैं जो की India के अलावा कई एशियाई देशो में चलती हैं.
Q.3 Rupees Currency किस - किस महादीप में चलती हैं?
Ans. Rupees Currency एशिया महादीप के कई देश जैसे Pakistan, Nepal, Sri Lanka, Bangladesh और India में चलती हैं.
Q.4 क्या Rs को India Government से मान्यता प्राप्त हैं?
Ans. हाँ, Rupees की Shortcut Form Rs हैं. और Indian Government के अनुसार कोई भी व्यक्ति Rupees के स्थान पर Rs लिखता हैं तो ये Valid होता हैं.
Q.5 Rs को Hindi में क्या कहते हैं?
Ans. RS को Hindi में रुपया कहते हैं.
Q.6 Technology में Rs का क्या Use है?
Ans. Technology में Rs का मतलब Recommended Standard होता हैं. जब भी कोई चीज Electronic से Related होती हैं तब उसकी Purity की जांच करके उसे RS नामक Standard दिया जाता हैं.
Q.7 RS का मतलब Biotechnology में क्या होता हैं?
Ans. Biotechnology में Rs की Full Remote Sensing होती हैं. जिसका मतलब होता हैं की किसी वस्तु के बारे में प्राप्त होने वाली सभी प्रकार की जानकारी.
Q.8 RS का पॉलिटिक्स में क्या मतलब हैं?
Ans. RS का Meaning Politics में राज्य सभा होता हैं.
Q.9 Medical Field में Rs की क्या Full Form हैं?
Ans. Medical Field में Rs की Full Form Roemheld Syndrome होता हैं.
Q.10 Roemheld Syndrome क्या हैं?
Ans. गैस्ट्रोकार्डियक के Heavy Symptoms को Short Form में बताने के लिए Rs का Use करते हैं.
Comments
Post a Comment